top of page
Search

For a smile to the needy old people...

जैसे जैसे ठण्ड का समय आता जा रहा है वैसे वैसे ठण्ड अपना रौद्र रूप बिहार वासियों को दिखा रहा है, और आज नव वर्ष के पहले दिन के आगमन पर स्वास्तिकम संस्था के सदस्यों ने भी प्रण लिया है की जितना हो सके और जहाँ तक हमारी पहुँच है हर वो कार्य करेंगे जिससे सभी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कराहट आ सके. इसी प्रण को साकार करने के लिए संस्था के कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योति सिन्हा ने खजुरी पंचायत के बलही गाँव में, संस्था के अन्य सहयोगियों की मदद से निर्धन बुजुर्गों को कंबल वितरित किये ताकि इस ठण्ड में उनलोगों को कुछ राहत मिले. बलही के वार्ड No. 2 के वार्ड सदस्य श्री श्रवण कुमार ने भी अपनी उपस्थिति और आर्थिक सहयोग इस कार्य में दिए. संस्था के तरफ से संस्था के सचिव श्री निशांत बालगोविन्द और अन्य सहयोगियों, नवल किशोर प्रसाद, देवा वर्मा, ज्योतिष साहनी, शिवम् सिन्हा, छवि वर्मा, शानू सिन्हा, ने श्रम दान दे कर इस पवित्र कार्य को सम्पन्न किया.











83 views0 comments

Recent Posts

See All
bottom of page