नशा एक व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार करता है, नशा परिवार को सामाजिक और आर्थिक रूप से ख़राब करता है, नशा समुदाई को व्यवहारिक रूप से अपमानित करता है, नशा एक गाँव को नैतिक रूप से अलग करता है, इस लिए आज स्वास्तिकम संस्था ने खजुरी पंचायत के बलही गाँव में नशा मुक्ति अभियान चलाया, जिसमे बहुत से लोगों ने आज से नशा छोड़ने का संकल्प लिया, खजुरी पंचायत के मुखिया श्री संतोष कुमार सिंह जी ने कार्यक्रम में उपस्थित हो उन सभी लोगों को प्रोत्शाहित कर सभी को सम्मानित किये. बलही-तेघरा के माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार ठाकुर ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हो कर सभी गाँव वासियों का मार्गदर्शन किये. इस कार्यक्रम का यह भी उद्देश्य था कि जिन लोगों ने आज नशा को छोड़ने का प्रण लिया है वे लोग और 2 लोगों को, जो नशा करते हैं, उनको प्रोत्शाहित करेंगे की वह भी नशा छोड़ेंगे, और इस कड़ी को आगे बढ़ाते जायेंगे, इसके लिए सभी को पंचायत के मुखिया और संस्था के द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा. इस कार्यक्रम में क्रमशः वार्ड No. 2 और वार्ड No. 4 के वार्ड सदस्य श्री श्रवण कुमार और श्रीमती ममता देवी मौजूद थे, श्रीमती ममता देवी जीविका की CM भी हैं, साथ ही बलही गाँव की आशा श्रीमती सबनम देवी भी मौजूद थी. संस्था के तरफ से देवा, शानू, शिवम्, छवि आदि ने अपना सहयोग दे कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने का सारा श्रेय वार्ड No. 2 के वार्ड सदस्य श्री श्रवण कुमार को जाता है.
नशा मुक्ति अभियान
Updated: Jan 4, 2022
Commenti